दुकान का शटर तोड़ कर चोरी
सिमडेगा. थाना के बगल में बीरू कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कंप्यूटर वर्ल्ड दुकान का शटर काट कर अज्ञात लोगों ने लगभग ढ़ाई लाख के लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात घटी. प्रतिदिन की तरह ही कंप्यूटर वर्ल्ड के संचालक चीकु अग्रवाल अपनी दुकान को बंद कर चले आये. सोमवार […]
सिमडेगा. थाना के बगल में बीरू कांप्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कंप्यूटर वर्ल्ड दुकान का शटर काट कर अज्ञात लोगों ने लगभग ढ़ाई लाख के लैपटॉप आदि की चोरी कर ली. घटना रविवार की रात घटी. प्रतिदिन की तरह ही कंप्यूटर वर्ल्ड के संचालक चीकु अग्रवाल अपनी दुकान को बंद कर चले आये. सोमवार की सुबह जब वे दुकान खोलने के लिये गये, तो शटर कटा हुआ पाया.
दुकान के अंदर से लैपटॉप 8, कंप्यूटर का सामान आदि गायब मिला. चीकु अग्रवाल ने बताया कि दुकान से लगभग ढ़ाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी चली गयी. चोरी की घटना की सूचना तत्काल सदर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी अरुण कुमार तथा के नेतृत्व में पुलिस बलों ने विभिन्न स्थलों पर छानबीन की किंतु कुछ पता नहीं चल सका. चोरी से संबंधित मामला थाना में दर्ज कर लिया गया है.