कोलेबिरा में सरकारी प्रतिष्ठान भी बंद रहे

कोलेबिरा. प्रखंड में माओवादियों द्वारा आहूत 23 जून का बंद असरदार रहा. बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इक्का दुक्का छोटे वाहन चलते दिखाई दिये. प्रखंड के सभी बैंक, डाकघर एवं व्यपारिक प्रतिष्ठान पुरी तरह बंद रहे. किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कोलेबिरा पुलिस भी पेट्रोेलिंग करती रही. कोलेबिरा के लसिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

कोलेबिरा. प्रखंड में माओवादियों द्वारा आहूत 23 जून का बंद असरदार रहा. बड़े वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इक्का दुक्का छोटे वाहन चलते दिखाई दिये. प्रखंड के सभी बैंक, डाकघर एवं व्यपारिक प्रतिष्ठान पुरी तरह बंद रहे. किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कोलेबिरा पुलिस भी पेट्रोेलिंग करती रही. कोलेबिरा के लसिया साप्ताहिक हाट में भी बंदी का असर दिखा. अन्य दिनों के अपेक्षा बाजार में भीड़ काफी कम देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version