पेंशनर समाज ने 17 हजार की सहायता राशि दी
सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा सिमडेगा द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 17 हजार रुपये की सहायता राशि जमा करायी. मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि भेजने पर पेंशनर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. हर्ष व्यक्त करनेवालों में मुख्य रूप से इग्नेश तिर्की, रामकैलाश राम, लुथर केरकेट्टा, […]
सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा सिमडेगा द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 17 हजार रुपये की सहायता राशि जमा करायी. मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि भेजने पर पेंशनर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया. हर्ष व्यक्त करनेवालों में मुख्य रूप से इग्नेश तिर्की, रामकैलाश राम, लुथर केरकेट्टा, अंथोनी खलखो, वंशलोचन पांडेय, नागेश्वर चौधरी, रामविलाश शर्मा, नाथुन सिंह, जुलयुस लकड़ा, एतवा मांझी, सेमरेन किड़ो के अलावा अन्य लोगों के भी नाम शामिल है.