सर्पमुंडा ग्रांव मंे ग्राम सभा का आयोजन

प्रतिनिधिकुरडेग. सर्पमुंडा राजस्व ग्राम में झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वावधान में युवा संस्था के माध्यम से ग्राम सभा रा आयोजन किया गया. सभा मंे मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एंव डी पी एम प्रमोदित डुंगडुंग उपस्थित थे. सभा में बीडीओ ने कहा ग्राम सभा को मजबुत करने के लिए सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधिकुरडेग. सर्पमुंडा राजस्व ग्राम में झारखंड आदिवासी विकास समिति के तत्वावधान में युवा संस्था के माध्यम से ग्राम सभा रा आयोजन किया गया. सभा मंे मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एंव डी पी एम प्रमोदित डुंगडुंग उपस्थित थे. सभा में बीडीओ ने कहा ग्राम सभा को मजबुत करने के लिए सरकार द्वारा गैर सरकारी संस्था को कार्य दिया गया है. संस्था आदिवासी महिला को आगे बढाने व आजीविका परियोजना पर काम कर रही है. उन्होंने सभी सरकारी विभाग मंे चल रहे योजना की जानकारी भी दी. डीपीएम ने कहा आदिवासी को मजबूत करने के लिए महिला सशक्तीकरण पर एवं उनके अजीविका के स्तर को सुधारने के लिए यह प्रोग्राम संस्कार द्वारा की जा रही है. अब ग्राम सभा को ही गांव का विकास करना है. योजना की राशि सीधे ग्राम सभा के खाते मंे आयेगी और उसका हिसाब भी ग्राम सभा को ही रखना है. आप लोगांे को ग्राम सभा को मजबूत करना है. वन विभाग के बलराम नायक ने लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सेमी लता का पौधा मुफ्त मंे देने की बात कही. पौधा तैयार करने के बाद लाह भी देने की बात कही. मौके पर कल्याण पदाधिकारी धर्मदास मिंज, शर्मा जी, युवा संस्था के को- आडिनेटर कमलेश कुमार, जेई संजीब सत्पथी, संजीत कुमार, जैनेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version