ग्रामीणों ने महिला को समाज से निकाला
जलडेगा. प्रख्ंाड के कोनमेरला में ग्रामीणों ने एक महिला व युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोनेमेरला निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग अपनी ही चाची से चल रहा था. जिसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई. गांव में बैठक की […]
जलडेगा. प्रख्ंाड के कोनमेरला में ग्रामीणों ने एक महिला व युवक को समाज से बहिष्कृत कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोनेमेरला निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग अपनी ही चाची से चल रहा था. जिसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई. गांव में बैठक की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने नाई समाज को उक्त मामला सौंप दिया. महिला व युवक दोनों नाई समाज के ही हैं. नाई समाज के लोगों ने दोनों को समाज से बहिष्कृत कर दिया. गांव के लोगों ने दोनों को गांव से निकालने का भी निर्णय लिया. विदित हो कि युवक के चाचा की मौत लगभग 6 वर्ष पूर्व हो गयी थी.