लीड :5::::: कार्य व दायित्व की जानकारी दी
सहिया साथियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभफोटो फाइल:27एसआइएम:3-जानकारी देते पदाधिकारी.4-उपस्थित सहिया साथी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर परिसर में सहिया साथियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से आरंभ हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान कर रहें हैं. शिविर के प्रथम दिन कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने उपस्थित सहिया साथियों को […]
सहिया साथियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभफोटो फाइल:27एसआइएम:3-जानकारी देते पदाधिकारी.4-उपस्थित सहिया साथी.प्रतिनिधिसिमडेगा. सदर अस्पताल परिसर परिसर में सहिया साथियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से आरंभ हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान कर रहें हैं. शिविर के प्रथम दिन कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने उपस्थित सहिया साथियों को उनकी भूमिका, कार्य एवं दायित्व की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. साथ ही कार्य एवं सिद्धांत के बारे में भी बताया. श्री प्रधान ने कहा कि सभी सहिया साथी अपने भूमिका एवं कार्य को अच्छी तरह समझ लें ताकि कार्य में कोई कठिनाई नहीं हो. श्री प्रधान ने गर्भवती महिला, नवजात शिशु की गणना करने के बारे में भी कहा कि गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर उसे संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित करें. गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र तक लाकर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी हर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करें. श्री प्रधान ने अधिक खतरे वाले शिशु का प्रबंधन एवं उसकी पहचान के बारे में भी बताते हुए कहा कि अधिक खतरेवाले बच्चों को पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक लाने का प्रयास करें, ताकि उनका इलाज सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि सहिया साथी अपने कायोंर् का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तथा अपने क्षेत्र के लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करें. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में सहियाओं की भूमिका अहम हो जाती है. प्रशिक्षण शिविर में सहिया साथियों को एचबीएनसी का फार्म भरने के लिये विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही अपने क्षेत्र में नवजात शिशुओं की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया.