विकास कार्य के लिए प्राथमिकता तय
कोलेबिरा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में 27 जून को प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में हर पंचायत के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख से अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को शुरू करने को कहा. इसके जवाब में प्रमुख ने कहा कि वे सबसे ज्यादा जिस कार्य की जरूरत […]
कोलेबिरा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में 27 जून को प्रखंड प्रमुख शांतिमुनि देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में हर पंचायत के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख से अपने क्षेत्र में विकास योजनाओं को शुरू करने को कहा. इसके जवाब में प्रमुख ने कहा कि वे सबसे ज्यादा जिस कार्य की जरूरत है उसे प्राथमिकता देते हुए कार्य शुरू करायेंगी. इसके अलावे वन विभाग के, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग आदि की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर वनो के क्षेत्र पदाधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, उपप्रमुख रूखसाना बीबी, मुखिया, कुनूल होरो, शिरोमणि समद, विनीत तोपनो, बहालेन मुंडा, देव कुमार सिंह, फुलकुमारी समद, मोनिका देवी, रूमिता रश्मि देवी, आनंद मसीह कंडुलना आदि उपस्थित थे.