बुनियाद प्रशिक्षण का उदघाटन आज
सिमडेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में शिक्षकों का गैर आवासीय दो दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन 29 जून को किया जायेगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है. जारी सूची में विमला कुमारी, इलिजाबेथ केरकेट्टा, दुतामी भेंगरा, इमानुएल बिलुंग, तौकीर अहमद, मो जेयाउद्दीन, अवधेश […]
सिमडेगा. प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में शिक्षकों का गैर आवासीय दो दिवसीय बुनियाद प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन 29 जून को किया जायेगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी है.
जारी सूची में विमला कुमारी, इलिजाबेथ केरकेट्टा, दुतामी भेंगरा, इमानुएल बिलुंग, तौकीर अहमद, मो जेयाउद्दीन, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, तरसिसिया कुल्लू, पतरिसिया कुल्लू, शोभित कुल्लू, सुरेश प्रसाद चौधरी, राजकुमार राम, मोदेस्ता बरवा, सेबरनुस टोप्पो, अंजेला मिंज, आनंद प्रताप लकड़ा, श्रीराम प्रसाद, देवप्रसाद मनिक, सुहावनी मिंज, पीटर मिंज, सिकंदर तिर्की, सुनील प्रसाद, बसंती तिर्की, अलार केरकेट्टा, बुधराम प्रधान, तमरसिसिया बसंती तिर्की, निरंजन प्रसाद, संजय कुमार बड़ाइक, योगेंद्र प्रसाद, भोलेश्वर देवी, अनिल कुमार राम, तरसियुस सोरेंग, जगदमदानी एक्का, अर्चना कुमारी, संजय कुमार मिश्रा, सुनील प्रसाद,
सुमन कुल्लू, सुरेश, संध्या रानी कुजूर, आशा प्रभा मिंज, सलीम तिर्की, धनमती देवी, सरस्वती कुमारी, मिथलेश कुमार, अनिता खलखो, आदित्य कुमार प्रसाद, राधा देवी, रोजलिन कुल्लू, रोजलिन समद, रीता वर्मा, सिप्ता प्रधान,सुशीला देवी, सुनील केरकेट्टा, किरण डंुगडंुग, स्कोलास्टीका डंुगडंुग, धनिशरण मिश्रा, नीलमणि एक्का, सुचिता सोरेंग, अमरेंद्र प्रसाद सिंह,केवल प्रसाद सिंह, मृदुला बरवा, कुलदीप मिंज, रोहित कुमार ,सुधीर राम, अर्जुन सिंह, जातोम कि ड़ो,विभा कुमारी, दिनेश सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, कुलभूषण बिलुंग, ख्रिस्पीन अलेक्जेंडर किड़ो, सुनिता सुनंदा किस्पोटा, एडलिन लकड़ा, फ्रांसिस मिंज, अंजनी कुमार सिंह, कुसुम कुल्लू, अलोइस तिर्की, मेरी सुचिता कुजूर, सुनिता टोप्पो के नाम शामिल हैं.