ग्रामीणों आंशिक रूप से रोड जाम किया
सिमडेगा. युवती को बरामद करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने शाम 7 बजे के करीब शहरी क्षेत्र के प्रिंश चौंक में मुख्य पथ 143 को आंशिक रूप से जाम कर दिया. ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर युवती को बरामद करने की मांग की. इससे पूर्व शहरी क्षेत्र के सलडेगा निवासी एक […]
सिमडेगा. युवती को बरामद करने की मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने शाम 7 बजे के करीब शहरी क्षेत्र के प्रिंश चौंक में मुख्य पथ 143 को आंशिक रूप से जाम कर दिया. ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर युवती को बरामद करने की मांग की. इससे पूर्व शहरी क्षेत्र के सलडेगा निवासी एक युवती को भगाये जाने की घटना तुल पकड़ता जा रहा है. मालूम हो कि 25 जून को ही सलडेगा निवासी एक युवती को भगा कर ले जाया गया है. उक्त मामले में अपहरण का एक मामला भी थाना में मो मिसबा के विरूद्ध दर्ज करायी गयी है.
इधर शाम को सलडेगा से काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मांग की कि तत्काल युवती को बरामद किया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी युवती का पता नहीं लगना दुखद बात है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मामले में उदासीन बनी हुई है. इधर पुलिस द्वारा युवती व युवक की तलाशी का प्रयास किया जा रहा है. अब तक इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. खबर लिखे जाने तक लोग थाना के बाहर नारेबाजी कर रहे थे.