महिला मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाया
फोटो: 29 एसआईएम: 29- स्वच्छता अभियान में शामिल महिलायें कोलेबिरा. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत आजीविका मिशन कोलेबिरा के द्वारा गठित विभिन्न महिला मंडल के सदस्यांे ने 29 जून को कोलेबिरा साहु मोहल्ला के विभिन्न गली मोहल्लों में साफ सफाई की. इस अभियान में विभिन्न समूहों के लगभग 100 से ज्यादा महिलाओं ने सुबह से […]
फोटो: 29 एसआईएम: 29- स्वच्छता अभियान में शामिल महिलायें कोलेबिरा. राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत आजीविका मिशन कोलेबिरा के द्वारा गठित विभिन्न महिला मंडल के सदस्यांे ने 29 जून को कोलेबिरा साहु मोहल्ला के विभिन्न गली मोहल्लों में साफ सफाई की. इस अभियान में विभिन्न समूहों के लगभग 100 से ज्यादा महिलाओं ने सुबह से अपने घरांे का कार्य को छोड़ कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सफाई करने के बाद महिलाओं ने मोहल्ले के लोगांे को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें गली मुहल्लों को साफ रखने की अपील की.