सोलर प्लेट व बैटरी की चोरी
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के प्रिंश चौक में लगे सोलर प्लेट व बैटरी की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. प्रिंश चौक दूर्गापूजा पंडाल के निकट मुख्य पथ पर एलइडी लाइट के सोलर प्लेट व बैटरी लगी थी. लोगों ने कहना है कि रात लगभग 11 बजे तक सोलर प्लेट को देखा गया, किंतु सोमवार की […]
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के प्रिंश चौक में लगे सोलर प्लेट व बैटरी की अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली. प्रिंश चौक दूर्गापूजा पंडाल के निकट मुख्य पथ पर एलइडी लाइट के सोलर प्लेट व बैटरी लगी थी. लोगों ने कहना है कि रात लगभग 11 बजे तक सोलर प्लेट को देखा गया, किंतु सोमवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो सोलर प्लेट व बैट गायब थे. उक्त मामला शहरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की रात अन्य मामलों को लेकर पुलिस देर रात तक गश्ती करती रही, ऐसा पुलिस का भी कहना है. फिर भी मुख्य पथ पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया. घटना प्रिंश चौक में चर्चा का विषय बना हुआ है.