डिजिटल भारत पर चर्चा की
जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक फोटो: 1 एसआईएम: 8- बैठक में उपस्थित डीईओ व अन्य शिक्षा पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से डिजिटल भारत अभियान सप्ताह पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रधानाध्यापकों को बतलाया […]
जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक फोटो: 1 एसआईएम: 8- बैठक में उपस्थित डीईओ व अन्य शिक्षा पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. समाहरणालय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से डिजिटल भारत अभियान सप्ताह पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रधानाध्यापकों को बतलाया गया कि एक से सात जुलाई तक पूरे देश में डिजिटल भारत अभियान सप्ताह का आयोजन किया गया है. उक्त सेवा के जरिये सरकारी सेवा से संबंधित नयी एप्लीकेशन, पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है. बैठक में कहा गया कि विद्यालयों में आवश्यक दस्तावेज, कार्यालय के डिजिटल स्वरूप को सुरक्षित रखने हेतु सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. सप्ताह के दौरान विद्यालय स्तर पर सूचना प्रोद्योगिक क्विज का आयोजन भी किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय के वर्ग नौ से लेकर 12 वीं तक के छात्रा-छात्राएं हिस्सा लेंगे. प्रखंड स्तर पर चयनित छात्र छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा. डीइओ अपराजिता झा ने सभी प्रधानाध्यापकों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया.