वज्रपात से युवक की मौत एक घायल

ठेठइटांगर (सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जोरमा मसनिया में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे अटल एक्का (15) एवं सुमित केरकेट्टा (16) घर के कुछ ही दूरी पर थे. इसी क्रम में तेज बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 7:04 PM

ठेठइटांगर (सिमडेगा). ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के जोरमा मसनिया में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे अटल एक्का (15) एवं सुमित केरकेट्टा (16) घर के कुछ ही दूरी पर थे. इसी क्रम में तेज बारिश शुरू हो गयी. दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए पास में ही स्थित एक नवनिर्मित मकान में चले गये. इसी क्रम में वज्रपात हुआ . जिसके चपेट में आ कर अटल एक्का की मौत हो गयी. जबकि सुमित केरकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version