..राजकीय मध्य विद्यालय में गुरु गोष्ठी का आयोजन
फोटो: 2 एसआईएम: 16- गोष्ठी में उपस्थित शिक्षिकायेंसिमडेगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की कमलनाथ साहू अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह भी उपस्थित थे. गोष्ठी में शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय की समय सारिणी में बदलाव किया […]
फोटो: 2 एसआईएम: 16- गोष्ठी में उपस्थित शिक्षिकायेंसिमडेगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की कमलनाथ साहू अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह भी उपस्थित थे. गोष्ठी में शिक्षकों को बताया गया कि विद्यालय की समय सारिणी में बदलाव किया गया है. अब सुबह आठ बजे से दो बजे तक तथा शनिवार के दिन 8 बजे से 11.30 बजे तक विद्यालय दिवस होगा. सभी विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अपने विद्यालय में बने शौचालय का फोटो ग्राफ 6 जुलाई को बीआरसी में जमा कराने को कहा है. सामाजिक अंकेक्षण व जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में भी शिक्षकों को जानकारी दी गयी. छात्र छात्राओं का खाता खुलवाने का भी निर्देश दिया गया. गोष्ठी में मुख्य रूप से डीपीओ अनिल खलखो, पुनम कुजूर, सचिन तिर्की, जगजीत कुमार, रामकृष्ण यादव, हेमलता सोरेंग, बच्चू कुमार, श्यामसुंदर सिंह, अली इमाम, सुशीला देवी, मो इबरार सहित प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.