शिक्षकों को सम्मानित किया गया

कुरडेग : प्रखंड कार्यालय मंे प्रमुख तनुजा कुमारी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिक्षकों व जनगणनाकर्मियों को सम्मानित किया. 2011 में भारत की जनगणना में प्रखंड स्तर से जो शिक्षक, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किये थे, उन्हें राष्ट्रपति की ओर से आये पदक से सम्मानित किया गया. सम्मान पानेवालो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2015 8:05 PM

कुरडेग : प्रखंड कार्यालय मंे प्रमुख तनुजा कुमारी एंव प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने शिक्षकों व जनगणनाकर्मियों को सम्मानित किया. 2011 में भारत की जनगणना में प्रखंड स्तर से जो शिक्षक, प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के रूप में कार्य किये थे, उन्हें राष्ट्रपति की ओर से आये पदक से सम्मानित किया गया.

सम्मान पानेवालो में अलका पुनम किंडो (आर सी प्रा विद्यालय), झुनका छापर प्रगणक पद के लिए रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र , अरविंद बा को प्रगणक कार्य के लिए ताम्र पदक और प्रशस्ति पत्र ,फादर वासिल सोरेंग को पर्यवेक्षक में ताम्र पदक साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्रमुख लालिमत देवी, एस एन सहदेव, कमला देवी राजकुमार आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version