जंगली हाथी ने घर ध्वस्त किया
कुरडेग : खिंडा पंचायत के बाघचट्टा पकरीटोली में जंगली हाथी ने रु धु लोहरा का घर ध्वस्त कर दिया. घर ध्वस्त करने के बाद उसमंे रखे धान को खा गया. हाथी छह की संख्या मंे थे. जंगली हाथी गांव के ही निकट जंगल में डेरा डाले हुए है. वन विभाग को सूचना मुखिया द्वारा दी […]
कुरडेग : खिंडा पंचायत के बाघचट्टा पकरीटोली में जंगली हाथी ने रु धु लोहरा का घर ध्वस्त कर दिया. घर ध्वस्त करने के बाद उसमंे रखे धान को खा गया. हाथी छह की संख्या मंे थे.
जंगली हाथी गांव के ही निकट जंगल में डेरा डाले हुए है. वन विभाग को सूचना मुखिया द्वारा दी गयी है. फोरेस्टर बलराम नायक ने गांव का दौरा कर ग्रामीणांे के बीच सामग्री का वितरण किया. वनपाल रामनरेश शर्मा और खिंडा मुखिया अतुल लकड़ा भी हाथी क ो भगाने के लिए क्षेत्र का दौरा कर सभी ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं.