..श्रीमद भागवत कथा आज से, तैयारी पूरी

फोटो फाइल:4एसआइएम:10- कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी हैसिमडेगा. स्थानीय आनंद भवन में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पांच जुलाई से किया गया.कार्यक्रम के प्रथम दिन पूर्वाह्न दस बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा की शुरुआत रामजानकी मंदिर से की जायेगी. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए आनंद भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:05 PM

फोटो फाइल:4एसआइएम:10- कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी हैसिमडेगा. स्थानीय आनंद भवन में आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन पांच जुलाई से किया गया.कार्यक्रम के प्रथम दिन पूर्वाह्न दस बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा की शुरुआत रामजानकी मंदिर से की जायेगी. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए आनंद भवन पहंुचेंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है. समिति में शंकर लाल अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल, शंभु लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सतन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पवन जैन, अशोक गोयल, महेश शर्मा, प्रदीप गोयल आदि शामिल हैं. भागवत कथा रामजी भाई द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम में खंडवा बाबा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भजन भी प्रस्तुत किये जायेंगे.कार्यक्रम में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को भाग लेने का आग्रह किया गया है.भागवत कथा प्रतिदिन पूर्वाह्न तीन से छह बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version