शिक्षकों का प्रशिक्षण आरंभ
ठेठइटांगर. प्रखंड के टुकुपानी स्थित बुनियादी विद्यालय एवं बसारटोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘पढ़ो सिमडेगा अब पढ़ना पक्का’ कार्यक्रम के तहत शिक्षकों दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने की जानकारी दी जा रही है. […]
ठेठइटांगर. प्रखंड के टुकुपानी स्थित बुनियादी विद्यालय एवं बसारटोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘पढ़ो सिमडेगा अब पढ़ना पक्का’ कार्यक्रम के तहत शिक्षकों दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार से आरंभ हुआ. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने की जानकारी दी जा रही है. विशेष रूप से वर्ग तीन से वर्ग पांच तक के बच्चों का मूल्यांकन भाषा एवं गणित के माध्यम से किये जाने के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही कहानी ज्ञान, अनुच्छेद ज्ञान, शब्द ज्ञान, अक्षर ज्ञान एवं प्राथमिक ज्ञान बच्चों को देने की भी जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण रवि मिश्रा एवं चारू चरण मेहर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक रवि मिश्रा ने बताया कि मध्य विद्यालय बसारटोली में 12 शिक्षक अनुपस्थित रहे. इस संबंध में उच्चाधिकारी को सूचना दी जायेगी.