महिला पर नक्सली होने का संदेह
पुलिस कर रही है पूछताछसिमडेगा. जलडेगा थाना प्रभारी ने नक्सली होने के संदेह में एक महिला को हिरासत में लिया है. महिला को जलडेेगा थाना लाकर पूछताछ कर रही है. महिला पर पीएलएफआइ का सदस्य होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इधर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ लगी […]
पुलिस कर रही है पूछताछसिमडेगा. जलडेगा थाना प्रभारी ने नक्सली होने के संदेह में एक महिला को हिरासत में लिया है. महिला को जलडेेगा थाना लाकर पूछताछ कर रही है. महिला पर पीएलएफआइ का सदस्य होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इधर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस के हाथ लगी महिला को पूर्व मंे पीएलएफआइ के दस्ता में देखे जाने की बात सामने आयी है. किंतु अभी तक उक्त महिला के नक्सली होने के प्रमाण नहीं मिले हैं. महिला के नाम से किसी भी थाने में कोई केश भी दर्ज नहीं है. श्री सिंह ने बताया कि महिला से अभी पूछताछ जारी है.