प्रिंट दर से ज्यादा दरों पर बेचा जा रहा है शराब

कुरडेग. प्रखंड के बड़कीबिउरा विदेशी शराब दुकान मेंलोगों से मनमानी पैसा लिया जा रहा है. जिस शराब का सरकारी मूल्य 113 रु पये है, उसका काउंटर मंे 130 रु पये लिया जा रहा है. इसी तरह बीयर का मूल्य 92 रु पये है. उसका मूल्य 110 रु पये लिया जा रहा है. एसी ब्लैक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

कुरडेग. प्रखंड के बड़कीबिउरा विदेशी शराब दुकान मेंलोगों से मनमानी पैसा लिया जा रहा है. जिस शराब का सरकारी मूल्य 113 रु पये है, उसका काउंटर मंे 130 रु पये लिया जा रहा है. इसी तरह बीयर का मूल्य 92 रु पये है. उसका मूल्य 110 रु पये लिया जा रहा है. एसी ब्लैक का 85 रु पये के बदले 100 रुपये लिया जा रहा है.

विदेशी शराब पर अधिक मूल्य लिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने जो रेट तय किया है, उसके अनुरूप नहीं लिया जा रहा है. उत्पाद आयुक्त के द्वारा सख्त निर्देश था कि प्रिंट रेट पर बिक्र ी किया जाये. साथ ही लोगांे को बिल देने का आदेश जारी है. किसी भी तरह का आदेश का पालन नहीं हो रहा है. रेट लिस्ट भी दुकान में नहीं लगाया गया है. प्रख्ंाड के सभी छोटे-छोटे दुकान होटल आदि जगहों पर गाड़ी से पहुंचा कर शराब बेचने के लिए दिया जा रहा है. होटलांे के पीछे जाने पर पता चलता है की यहां कितना शराब बिकता है, खुलेमेंशराब एवं बीयर की बोतले फेंकी गयी है. प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का कोई रोक नहीं है. खुलेआम शराब की बिक्र ी की जा रही है. आये दिन होटलांे के पास मारपीट की घटना होते रहती है.

Next Article

Exit mobile version