कोलेबिरा में रथ यात्रा 18 को
कोलेबिरा. प्रखंड के भंवरपहाड़ रथ से निकलने वाला भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आगामी 18 जुलाई को निकलेगी. इसकी अगुवाई सरकार पुरेंद्र सिंह के द्वारा किया जायेगा. रथ यात्रा भंवरपहाड़ से प्रारंभ होकर कोलेबिरा स्थित मौसीबाड़ी में आयेगा. मौसीबाड़ी में भगवान के विग्रह को नौ दिनों के लिए स्थापित किया जायेगा. इन नौ दिनांे तक कोलेबिरा […]
कोलेबिरा. प्रखंड के भंवरपहाड़ रथ से निकलने वाला भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आगामी 18 जुलाई को निकलेगी. इसकी अगुवाई सरकार पुरेंद्र सिंह के द्वारा किया जायेगा. रथ यात्रा भंवरपहाड़ से प्रारंभ होकर कोलेबिरा स्थित मौसीबाड़ी में आयेगा. मौसीबाड़ी में भगवान के विग्रह को नौ दिनों के लिए स्थापित किया जायेगा. इन नौ दिनांे तक कोलेबिरा में मेला का आयोजन होगा.