लापता व्यक्ति का शव बरामद
बानो (सिमडेगा) : बानो पुलिस ने तीन दिन से लापता व्यक्ति व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस ने उसके शव को सिसिर पहाड़ से बरामद किया. जहां उसकी हत्या कर गाड़ दिया गया था. जानकारी के मुताबिक सिम्हातु निवासी लगभग 35 वर्षीय बाबू लाल लोहरा चार अक्तूबर को अपने घर से निकला था. किंतु घर […]
बानो (सिमडेगा) : बानो पुलिस ने तीन दिन से लापता व्यक्ति व्यक्ति का शव बरामद किया. पुलिस ने उसके शव को सिसिर पहाड़ से बरामद किया. जहां उसकी हत्या कर गाड़ दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक सिम्हातु निवासी लगभग 35 वर्षीय बाबू लाल लोहरा चार अक्तूबर को अपने घर से निकला था. किंतु घर नहीं लौटा. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी क्रम में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने सिसिर पहाड़ से उसका शव बरामद किया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.