किसानो के बीच उड़द व मक्का का बीज बांटा गया
सिमडेगा. अमर जागृति संस्था व प्रखंड कृषि विभाग द्वारा सदर प्रख्ंाड परिसर में परती भूमि विकास योजना के तहत चयनित किसानों के बीच उड़द व मक्का का बीज वितरण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख दिव्या बरला ने किया. दिव्या बरला ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि वे लोग जो बीज ले […]
सिमडेगा. अमर जागृति संस्था व प्रखंड कृषि विभाग द्वारा सदर प्रख्ंाड परिसर में परती भूमि विकास योजना के तहत चयनित किसानों के बीच उड़द व मक्का का बीज वितरण किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख दिव्या बरला ने किया. दिव्या बरला ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि वे लोग जो बीज ले रहे है
उसे शत प्रतिशत खेतों में लगायें. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति के सदस्य मोनिका मिंज, पंचायत समिति के सदस्य प्रेमदान लुगून, गरजा मुखिया सुमति बरला, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुलदीप ओहदार, विनोद यादव, वार्ड सदस्य कमला देवी, संस्था के अजीत कुमार के अलावा काफी संख्या में किसान उपस्थित थे.