28 लाख की लागत से बना चेकडैम बहा
कामडारा : प्रखंड के हारो नदी में वर्ष 2012-13 में 28 लाख रुपये की लागत से बना चेकडैम रविवार की रात पानी की तेज धारा में बह गया. इस चेकडैम के बहने से कई किसान भी प्रभावित हुए हैं. चेकडैम के बहने के कारण चेकडैम के समीप के खेतों में पानी भर गया. उक्त खेतों […]
कामडारा : प्रखंड के हारो नदी में वर्ष 2012-13 में 28 लाख रुपये की लागत से बना चेकडैम रविवार की रात पानी की तेज धारा में बह गया. इस चेकडैम के बहने से कई किसान भी प्रभावित हुए हैं.
चेकडैम के बहने के कारण चेकडैम के समीप के खेतों में पानी भर गया. उक्त खेतों पर बिचड़ा लगा हुआ था. लेकिन पानी भरने के कारण बिचड़ा बरबाद हो गया. उक्त खेत विरेंद्र सोरेंग, रबीन सुरीन, अजरुन लोहरा व दिवाकर नाथ का है.