छाता लगा कर काम करते हैं कर्मी

जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की स्थिति काफी खराब हो गयी है. बारिश होने पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में छाता लगा कर कार्यो का निष्पादन करना पड़ रहा है. पिछले माह आयी आंधी तूफान ने कार्यालय भवन की यह स्थिति कर दी है. जिसका खामियाजा प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 8:55 AM
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन की स्थिति काफी खराब हो गयी है. बारिश होने पर पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय में छाता लगा कर कार्यो का निष्पादन करना पड़ रहा है.
पिछले माह आयी आंधी तूफान ने कार्यालय भवन की यह स्थिति कर दी है. जिसका खामियाजा प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है.आंधी तूफान के कारण भवन के चदरे उड़ गये हैं. पूर्व से ही दीवारों में दरारें हैं. मरम्मत नहीं होने के कारण कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर पानी इतना टपकता है कि विवश हो कर कर्मियों को छाता लगाना पड़ता है. पानी से बचने के लिए छत के ऊपर प्लास्टिक लगाया गया है.पानी इतना टपकता है कि दस्तावजों को बचाना मुश्किल हो जाता है.
फर्श पर पानी भर जाते हैं.भवन के प्लास्टर भी उखड़ने लगे हैं. कर्मी जान जोखिम डाल कर काम करते हैं यदि शीघ्र ही भवन ठीक नहीं कराया गया, तो स्थिति और भी दयनीय हो सकती है. इस संबंध में बीडीओ नागेंद्र तिवारी व सीओ डांगुर कोडाह का कहना है कि वस्तु स्थिति से जिले को अवगत कराया गया है. जिला से निर्देश आने पर मरम्मत कार्य कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version