पुलिस ने अस्पताल में पड़े शव को कब्जे में लिया
सिमडेगा : सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसका शव कितने दिनों से पड़ा था इसे बताने वाला कोई नहीं. शव से काफी बदबू आ रही थी. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उक्त मरीज की मौत […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसका शव कितने दिनों से पड़ा था इसे बताने वाला कोई नहीं. शव से काफी बदबू आ रही थी. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उक्त मरीज की मौत गुरुवार को ही हुई है. उक्त व्यक्ति को चार अक्तूबर को अस्पताल में भरती कराया गया था. मृत व्यक्ति का नाम संजय कुमार (40) है. उसकी मौत के बाद उसके शव को लेने उसके कोई भी परिजन नहीं आये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.