उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : डीसी

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने बांसजोर प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उपायुक्त ने तरगा एवं कच्छुपानी पंचायत में ओधौगिक केंद्र विकसित करने के लिए जमीन अविलंब चििह्नत करने का निर्देश अंचलाधिकारी हरि उरांव को दिया. बांसजोर प्रखंड के तरगा एवं कच्छुपानी पंचायत में सरकार द्वारा 25 एकड़ भू-भाग पर औधोगिक केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 6:59 AM
सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने बांसजोर प्रखंड का दौरा किया. इस क्रम में उपायुक्त ने तरगा एवं कच्छुपानी पंचायत में ओधौगिक केंद्र विकसित करने के लिए जमीन अविलंब चििह्नत करने का निर्देश अंचलाधिकारी हरि उरांव को दिया.
बांसजोर प्रखंड के तरगा एवं कच्छुपानी पंचायत में सरकार द्वारा 25 एकड़ भू-भाग पर औधोगिक केंद्र विकसित किये जाने की योजना है. उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए इस जमीन का प्रयोग किया जायेगा. स्थानीय को उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा बना कर इच्छूक लोगों को इस केंद्र में उद्योग चलाने का अवसर दिया जायेगा. इससे दुसरे प्रदेशों में काम की तलाश में जानेवाले पलायन पर रोक लगेगा. इसे क्षेत्र से सटे ओड़िशा के राउरकेला जैसे शहर बाजार के लिए प्रमुख केंद्र होगा. उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही स्थानीय उद्योगपतियों से इस संबंध में बैठक कर सुझाव आमंत्रित किया जायेगा.
उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ क्षमता संवर्धन निर्माण के लिए भी उन्हें अवसर मिलेगा. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आधारभुत संरचना की उत्कृष्ट सुविधा का लाभ भी जिलेवासियों को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version