नृत्य प्रतियोगिता में अभिषेक अव्वल
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर दुर्गा पूजा के अवसर पर बालक–बालिका नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में दस एवं बालिका वर्ग में नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. बालक वर्ग में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं धनराज दास को द्वितीय, इमरान कुमार को तृतीय एवं अविनाश […]
ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ठेठइटांगर दुर्गा पूजा के अवसर पर बालक–बालिका नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में दस एवं बालिका वर्ग में नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. बालक वर्ग में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
वहीं धनराज दास को द्वितीय, इमरान कुमार को तृतीय एवं अविनाश बड़ाइक को चतुर्थ पुरस्कार मिला. वहीं बालिका वर्ग में श्रेया प्रगति को प्रथम, शिल्पी कुमारी को द्वितीय, अनिसा कुमारी को तृतीय एवं सृष्टि प्रिया को चतुर्थ पुरस्कार मिला.
निर्णायक की भूमिका विजय ठाकुर, मनोहर प्रसाद, विकास ठाकुर, मुकेश केसरी, राज बाघवार व अनिल प्रसाद ने निभायी. कार्यक्रम का संचालन अधीर कुमार गुप्ता, देवसागर ठाकुर व रामकुमार बड़ाइक ने संयुक्त रूप से किया. सभी सफल प्रतिभागियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया.