कार के धक्के से एएसआइ की मौत
केरसई (सिमडेगा) : बोकारो जिले के जराडीह थाने में पदस्थापित एएसआइ दीपक तिग्गा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक दीपक तिग्गा डय़ूटी के दौरान 15 अक्तूबर को दिन के 11 बजे जराडीह थाना के निकट खड़े थे. इसी क्रम में एक इंडिगो […]
केरसई (सिमडेगा) : बोकारो जिले के जराडीह थाने में पदस्थापित एएसआइ दीपक तिग्गा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक दीपक तिग्गा डय़ूटी के दौरान 15 अक्तूबर को दिन के 11 बजे जराडीह थाना के निकट खड़े थे.
इसी क्रम में एक इंडिगो कार ने धक्का मार दिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को सिमडेगा लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर केरसई थाना प्रभारी पीपी खलखो, कुरडेग थाना प्रभारी बुधराम उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इस घटना से मृतक के परिजनों में काफी शोक है. उनकी पत्नी शोभेन तिग्गा, पुत्र नमन तिग्गा, अलिमा तिग्गा, निरंजन तिग्गा, पुत्री अलिसा तिग्गा व एलिका तिग्गा का रो–रो कर बुरा हाल है.