कोलेबिरा : प्रखंड के डोमटोली पंचायत अंतर्गत अंबाटोली के पारा शिक्षक गोस्सनर सुरिन (पिता स्व यारमियां सुरिन) की 14 अक्टूबर को हार्ट अटैक होने के कारण मौत हो गयी. वे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पटकाटोली में पारा शिक्षक थे. उनके निधन पर प्रखंड पारा शिक्षक संघ ने गहरा शोक जताया है.
उनके निधन पर जीइएल चर्च बोंगराम के पास्टोरेट युवा संघ ने भी दु:ख जताया है. विदित हो कि वे उक्त संघ के पदाधिकारी के रूप में सन 1995 से ही कार्यरत थे. उनका अंतिम संस्कार पादरी मुकुट बागे की अगुवाई में 15 अक्टूबर को कर दिया गया है.
शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से असरीत इंदवार, सुनील डांग, विवेक गोस्वामी, हीराचंद्र बड़ाइक, सुदर्शन समद, नथानियल केरकेट्टा, विमल बागे, अजीत बुढ़, गोस्सनर लोंगा, प्रफुल्ल बागे, बालमुकुंद सिंह आदि शामिल हैं.