शताब्दी समारोह जिलेवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण

सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल का सौ साल पूरा होना नि:संदेह सिमडेगावासियों के लिये गौरव की बात है. इसके साथ ही शताब्दी वर्ष पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन जिले के लिये ऐतिहासिक होगा. इसका आनंद उठाने के लिये सिमडेगावासी तैयार हैं. महोत्सव को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और कार्यक्रम के उदघाटन के इंतजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:20 AM
सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल का सौ साल पूरा होना नि:संदेह सिमडेगावासियों के लिये गौरव की बात है. इसके साथ ही शताब्दी वर्ष पर तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन जिले के लिये ऐतिहासिक होगा. इसका आनंद उठाने के लिये सिमडेगावासी तैयार हैं. महोत्सव को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और कार्यक्रम के उदघाटन के इंतजार में हैं.
खुशी जाहिर करते हुए रजनीश चांदीवाला का कहना है कि शताब्दी समारोह जिलेवासियों के लिये ऐतिहासिक होगा. हमें गर्व है कि हम अनुमंडल को एक सौ साल पूरा होते हुए देख रहे हैं और महोत्सव मना रहे हैं. कहा कि इस महोत्सव का सभी को आनंद उठाना चाहिए.
निरंजन प्रसाद कहते हैं कि शताब्दी समारोह का आयोजन सराहनीय है. जिला प्रशासन इसके लिये धन्यवाद का पात्र है. रंधीर रंजन ने कहा कि समारोह के कारण ही शहरी क्षेत्र का विकास हो रहा है. सड़क की मरम्मत की जा रही है. जो यहां के लिये एक बड़ी समस्या थी.
कुणाल कुमार, राजु ठाकुर, मंटू कुमार व अभय सिंह ने कहा कि यह महोत्सव हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण है. अनुमंडल के सौ साल पूरे होने पर आयोजित महोत्सव में हम शामिल हो रहे हैं, यह हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं. महोत्सव के अवसर पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसका हम सभी आनंद उठा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version