करम डाली का विसर्जन किया गया

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न सरना स्थलों पर करमा डाली को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी व प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार की देर रात तक लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गये. नृत्य मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:07 AM
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में करमा पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न सरना स्थलों पर करमा डाली को स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी व प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार की देर रात तक लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गये.
नृत्य मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गये. बहनों ने भाईयों के लिए उपवास रख कर लंबी उम्र की कामना की. शुक्रवार को स्थापित करम की डाली को आस्था व श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया. सांयपुर बस्ती में काफी धूमधाम से करमा डाली का विसर्जन किया गया.
सांयपुर बस्ती स्थित मैदान में लगभग आधा दर्जन टोले व मुहल्ले के लोग करम डाली के साथ नाचते हुए गाते हुए जमा हुए. यहां पर सामूहिक रूप से लोगों ने जम कर नृत्य किये. इससे पूर्व करम डाली की पूजा अर्चना की गयी. मैदान में जमा हो कर वार्ड पार्षद राधिका बड़ाइक के नेतृत्व में सामूहिक रूप से जुलूस के शक्ल में लोग झरिया के निकट पहुंचे, जहां करम डाली को विसर्जित किया गया.
पानी टंकी स्थित सरना स्थल पर बाबूलाल पाहन द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद करम डाली के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. मौके पर मुख्य रूप से हरिश्चंद्र भगत, गुडलू उरांव, जितेंद्र भगत, विजय उरांव, अशोक भगत, बिंझिया उरांव आदि शामिल थे.
बानो. बानो व लचरागढ़ में करमा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया. बहनों नें उपवास रख कर भाईयों की लंबी उम्र की कामना की.

Next Article

Exit mobile version