योजना में पारदर्शिता लायें: राज्यपाल

सिमडेगा में अनुमंडल शताब्दी समारोह का उदघाटन सिमडेगा : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को सिमडेगा में तीन दिवसीय अनुमंडल शताब्दी समारोह का उदघाटन जावा दिखा कर किया़ मौके पर उन्होंने कहा : जिला प्रशासन ने जिले को देश में सबसे विकसित जिला बनाने का संकल्प लिया है. यह आम नागरिकों के सहयोग से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:14 AM
सिमडेगा में अनुमंडल शताब्दी समारोह का उदघाटन
सिमडेगा : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने शुक्रवार को सिमडेगा में तीन दिवसीय अनुमंडल शताब्दी समारोह का उदघाटन जावा दिखा कर किया़ मौके पर उन्होंने कहा : जिला प्रशासन ने जिले को देश में सबसे विकसित जिला बनाने का संकल्प लिया है. यह आम नागरिकों के सहयोग से ही संभव हो सकता है. विकास कार्याें का लाभ लेने के लिए जनता आगे आयेे. विकास कार्यों और योजनाएं बनाने में पारदर्शिता लानी होगी़ राज्यपाल ने कहा : यह धरती पवित्र है.
यहां पर रामरेखा में भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण के साथ वनवास काल के दौरान पधारे थे. यह धरती तीर्थ स्थल है. इस अवसर पर राज्यपाल ने ओलिपिंक में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ा कर व प्रतीक चिह्न सौंप सम्मानित किया. मंच पर सिमडेगा से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया गया. तीन दिवसीय समोराह के दौरान पारा ग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे .
ये भी थे मौजूद
विधायक विमला प्रधान, जिप अध्यक्ष मेनोन एक्का, नप अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, राज्य के प्रधान सचिव सुरेंद्र सिंह मीणा, राज्य के पूर्व महालेखाकार बेंजामीन लकड़ा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version