क्षेत्र को आर्थिक मजबूती दें

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रधानमंत्री मेगा ऋण अभियान के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लांच किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनडीसी शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान 739 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:06 AM
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रधानमंत्री मेगा ऋण अभियान के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लांच किया गया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एनडीसी शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान 739 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण प्रदान किया गया.
अतिथियों ने लाभुकों को पासबुक प्रदान किया. लाभुकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसका लाभ सभी को मिले, यह सुनिश्चित करने जरूरत है. कहा कि इसमें बैंकों की भूमिका अहम है.
जिले के बैंक इस योजना के माध्यम से क्षेत्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनायें.श्री मित्रा ने कहा कि लोगों के पास पैसा होगा तो वह रोजगार से जुड़ेंगे और उनकी आर्थिक स्थित मजबूत बनेगी. एनडीसी शिवनंदन बड़ाइक ने कहा कि ऋण लेकर उद्योग लगायें और निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें. कहा कि बेरोजगारी यहां की मुख्य समस्या है.
इस योजना से लोगों की बेरोजगारी दूर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ऋण में मिलनेवाली राशि का सदुपयोग करें और उसे समय पर लौटाने का भी प्रयास करें. इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड शोभा रानी केरकेट्टा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन एलडीएम बी बोइपाय ने किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लाभुक उपस्थित थे.
साढ़े तीन करोड़ के ऋण का वितरण किया गया
कार्यक्रम के दौरान 739 लाभुकों के बीच तीन करोड़ 50 लाख 95 हजार रूपये ऋण वितरण किया गया.बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 252 लाभुकों को 97 लाख 90 हजार, इलाहाबाद बैंक द्वारा 25 लाभुकों को छह लाख 35 हजार, बीओबी द्वारा 11 लाभुकों को एक लाख 65 हजार, सीबीआइ द्वारा 25 लाभुकों के बीच आठ लाख 24 हजार, कैनरा बैंक द्वारा 75 लाभुकों के बीच 15 लाख 70 हजार, पीएनबी द्वारा दो लाभुकों के बीच 75 हलार, यूबीआइ द्वारा 25 लाभुकों के बीच 56 लाख 70 हजार, यूनाइटेड बैंक द्वारा 60 लाभुकों के बीच 30 लाख, जेजीबी द्वारा 174 लाभुकों के बीच 66 लाख 45 हजार, एसबीआइ द्वारा 37 लाभुकों के बीच 10 लाख 80 हजार, आइडीबीआइ द्वारा 16 लाभुकों के बीच 25 लाख 43 हजार, आइसीआइसी द्वारा पांच लाभुकों के बीच सात लाख 50 हजार, एचडीएफसी द्वारा छह लाभुकों के बीच दस लाख 50 हजार, यूको बैंक द्वारा 26 लाभुकों के बीच 13 लाख रुपये का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version