कुआं में डूबने से महिला की मौत
सिमडेगा. जलडेगा में कुआं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जलडेगा निवासी सिबियानी कंडूलना कुआं में पानी भरने गयी थी. इसी क्रम में वह अनियंत्रित हो कर कुआं में गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर […]
सिमडेगा. जलडेगा में कुआं में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जलडेगा निवासी सिबियानी कंडूलना कुआं में पानी भरने गयी थी. इसी क्रम में वह अनियंत्रित हो कर कुआं में गिर गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने अंत्यपरीक्षण के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.