सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के लठखम्हन में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित बालक–बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एनोस एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिशप याकूब सोरेंग, पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, प्रमुख जेरोम मिंज उपस्थित थे.
बालक वर्ग के फाइनल मैच में सिमडेगा कॉलेज छात्रवास की टीम ने सलगाबहार ओड़िशा की टीम को 4-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मैच में झारखंड क्लब सिमडेगा ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा को 5-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया. विजेता व उपविजेता टीम को खस्सी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया गया. बालक वर्ग में अनुशासित टीम का पुरस्कार फरसापानी को एवं बालिका वर्ग में यूसी रेंगारीह को दिया गया.
बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार संगीता कुमारी को, वुमैन ऑफ द टुर्नामेंट का पुरस्कार सुशाना को, वुमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पिंकी एक्का दिया गया. बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार ज्योतिष को, मैन ऑफ टुर्नामेंट का पुरस्कार सुमन तिर्की को, मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार किशोर मिंज को दिया गया.
निर्णायक की भूमिका ख्रिस्तोफर लकड़ा, इमानुएल कुजूर, निकोदिन लुगून, सुनील किंडो, बसंत बा ने निभायी. कार्यक्रम में हॉकी संघ के अध्यक्ष इग्नेस तिर्की , उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, मुखिया मतियस बागे, वीणा केरकेट्टा, प्रतिमा बरवा, अंतोनी खलखो, विजय श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मनोज कोनबेगी, एलसन किंडो, बसंत बा, अनूप केरकेट्टा, मुकुट डुंगडुंग, होलन बा, लोतेन किड़ो, संतोष टोप्पो, विपिन प्रसाद, अवतार बाड़ा, जोनसन बा, इनोसेंट बा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.