पंडालों के आज खुलेंगे पट
कई धार्मिक अनुष्ठानों का होगा आयोजन माताओं के लिए विशेष पूजा-अर्चना, संध्या सात बजे आरती एवं प्रसाद वितरण ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में दुर्गापूजा के अवसर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार को पंडालों का पट खोल दिया जायेगा. साथ ही पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी जायेगी. इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया […]
कई धार्मिक अनुष्ठानों का होगा आयोजन
माताओं के लिए विशेष पूजा-अर्चना, संध्या सात बजे आरती एवं प्रसाद वितरण
ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर में दुर्गापूजा के अवसर तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार को पंडालों का पट खोल दिया जायेगा. साथ ही पूजा-अर्चना प्रारंभ कर दी जायेगी. इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जायेगा. धार्मिक अनुष्ठान के लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 अक्तूबर को सप्तमी के दिन प्रात: आठ बजे से नव पत्रिका प्रवेश, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, पूजा आरंभ, आरती एवं प्रसाद वितरण, रात्रि 11.55 बजे से महानिशा पूजा होगी.
21 अक्तूबर को अष्टमी के दिन प्रात: छह बजे दुर्गा महा स्नान, पूजा-अर्चना, आरती व प्रसाद वितरण, प्रात: 8.41 बजे संधि बलि, प्रात: दस बजे से एक बजे तक व्रत करनेवाली माताओं के लिये विशेष पूजा-अर्चना, संध्या सात बजे आरती एवं प्रसाद वितरण, 22 अक्तूबर नवमी के दिन प्रात: पांच बजे से नवमी पूजन आरंभ, हवन एवं पूर्णहुति, कुंवारी पूजन, ब्राह्मण भोजन, प्रात: दस बजे से विजय दशमी पूजन आरंभ, मांत्रिक विसर्जन व आशीर्वादी, 23 अक्तूबर को दोपहर दो बजे से मूर्ति विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली जायेगी.