profilePicture

प्रशिक्षण प्राप्त 28 युवक भुवनेश्वर रवाना

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने पैन आइटी द्वारा संचालित गुरुकुल से प्रशिक्षित 28 युवाओं को शापुरजी पालौनजी भुवनेश्वर के लिए रवाना किया. वहां इनके लिए रोजगार की व्यवस्था की गयी है. ताकि इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:16 AM

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने पैन आइटी द्वारा संचालित गुरुकुल से प्रशिक्षित 28 युवाओं को शापुरजी पालौनजी भुवनेश्वर के लिए रवाना किया. वहां इनके लिए रोजगार की व्यवस्था की गयी है. ताकि इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी विकसित देश की पहचान वहां की युवा शक्ति होती है. यहां से निकले युवा सिमडेगा हीं नहीं वरन पूरे देश में अपनी सफलता का परचम लहरायेंगे. उन्होंने उपस्थित अन्य युवाओं को भी सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की. मौके पर प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद, ट्रेनर अखिलेश कुमार सिंह, कृष्णा धन, महरनव पातीर, चितरंजन, कृष्ण चैतन्य, अवधेश पांडे के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version