नवाखानी पर्व आज
सिमडेगा : सामटोली पल्ली में रविवार को आयोजित नवाखानी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष धन्यवादी मिस्सा समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें तीन मिस्सा बलिदान संपन्न होगा. पहली मिस्सा 5.30 बजे से फादर वीजी पीटर पौल सोरेंग द्वारा, दूसरी मिस्सा फादर बर्बट कुजूर […]
सिमडेगा : सामटोली पल्ली में रविवार को आयोजित नवाखानी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर संत अन्ना महागिरजा घर में विशेष धन्यवादी मिस्सा समारोह का आयोजन किया जायेगा.
जिसमें तीन मिस्सा बलिदान संपन्न होगा. पहली मिस्सा 5.30 बजे से फादर वीजी पीटर पौल सोरेंग द्वारा, दूसरी मिस्सा फादर बर्बट कुजूर द्वारा 7.00 बजे से एवं तीसरी मिस्सा फादर बेंजामिन केरकेट्टा सुबह 9.00 बजे संपन्न कराया जायेगा. मिस्सा समारोह में गीत संचालन की जिम्मेवारी संत अन्ना छात्रवास बी को दी गयी है.
गीत संचालन की तैयारी ब्रदर अरविंद, सिलवेस्तर कंडूलना व रजत टोप्पो की अगुवाई की जा रही है. नवाखानी मिस्सा समारोह के दौरान उपस्थित विश्वासी अपने खेत की नयी फसल धन्यवाद स्वरूप ईश्वर को अर्पित करेंगे. इस अवसर पर विश्वासी अपने साथ नये धान से तैयार चूड़ा लेकर आयेंगे जिसे फादर द्वारा आशीष दी जायेगी.