फुलवाटांगर में जहर खाने से कई मवेशियों की मौत
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र फुलवाटांगर में आज जहर खाने से कई मवेशियों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज गांव के ही किसी व्यक्ति ने मवेशियों को जहर दे दिया. जहर खाने के कारण शनिचर महली का गर्भवती गाय, इमिल डुंगडुंग का चार सूकर सहित अन्य कई मवेशियों […]
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र फुलवाटांगर में आज जहर खाने से कई मवेशियों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज गांव के ही किसी व्यक्ति ने मवेशियों को जहर दे दिया.
जहर खाने के कारण शनिचर महली का गर्भवती गाय, इमिल डुंगडुंग का चार सूकर सहित अन्य कई मवेशियों की भी मौत हो गयी है. सूत्रों के अनुसर जहर से मरे सुकरों को गांव के लेागों ने अपना निवाला बना लिया है. उक्त घटना से गांव के लोगों में गुस्सा है.