27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास दिलाने के नाम पर 58 लोगों से की अवैध वसूली

डीसी के आदेश पर बीडीओ ने की जांच, अवैध राशि वसूलने की हुई पुष्टि

ठेठईटांगर. प्रखंड की बाघचटा पंचायत में आवास दिलाने के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा ग्रामीणों से अवैध रूप से रुपये वसूलने का वीडियो वायरल हुआ. प्रखंड में इन दिनों पीएम आवास को लेकर सर्वे का काम चल रहा है. बाघचटा पंचायत के रोजगार सेवक उदित कुमार नारायण द्वारा ग्रामीणों को आवास दिलाने के नाम पर 500 से 1000 रुपये तक वसूली करने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त से की. ग्रामीणों के आवेदन तथा जनप्रतिनिधियों की मांग पर उपायुक्त ने बीडीओ नूतन मिंज को जांच करने का आदेश दिया. बीडीओ ने बताया गया कि पीएम आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध रूप से रुपये वसूले का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद बाघचटा पंचायत के मुडंरटोली, चिराटोली, बड़बेड़ा, लठाखम्हन में ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, जिसमें अवैध रूप से रुपये वसूलने की बात ग्रामीणों ने बतायी. बीडीओ ने बताया कि 58 लोगों का सर्वे रोजगार सेवक उदिन कुमार नारायण द्वारा किया गया है. रोजगार सेवक ने 58 लोगों से पांच-पांच सौ रुपये के हिसाब से 29 हजार रुपये की वसूली की गयी है. बीडीओ ने यह भी बताया कि अवैध रूप से वसूले गये रुपये को 12 प्रतिशत ब्याज साथ कुल 32,480 रुपये 24 घंटे के अंदर रोजगार सेवक को वापस करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिले में भेज दी गयी है. जांच टीम में बीडीओ नूतन मिंज के अलावा, जिला समन्वयक, मनरेगा के पीओ, पंचायत सचिव चारो उरांव, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय मुकुट बिलुंग शामिल थे. इधर इस मामले को लेकर प्रखंड के जिप सदस्य अजय एक्का, प्रमुख विपिन पंकज मिंज ने रोजगार सेवक पर जिला व प्रखंड प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. श्री कोंगाड़ी ने कहा कि रुपये वसूलने के आरोपी पर उपायुक्त तत्काल कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोगों को भी इससे सीख मिल सके. विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में मंईयां सम्मान योजना, पीएम आवास, कृषि विभाग द्वारा जारी योजनाओं में भी इस प्रकार के मामले आ सकते हैं. अधिकारी इस ओर ध्यान दें.

हाइवा के धक्के से छात्र घायल

सिमडेगा. पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक छात्र को हाइवा ने धक्का मार दिया, जिससे उक्त छात्र घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक सिमडेगा के संत अन्ना स्कूल के वर्ग चार का छात्र ओलविन डुंगडुंग गुरुवार की सुबह साइकिल से स्कूल आ रहा था. इस क्रम में पाकरटांड़ थाना के कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास उसे एक तेज रफ्तार हाइवा धक्का मार कर फरार हो गया. इससे छात्र गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें