हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने की सड़क जाम

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : प्रखंड के जोराम पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का आंतक जारी है. हाथियों के उत्पात से लोग दहशत में हैं. बीती रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने सात घरों को ध्वस्त कर दिया. साथ घर में रखे सामान भी बरबाद कर दिये. जिनकों के घरों को ध्वस्त किया गया उसमें जोसेफ एक्का, सोमरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 5:29 AM

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : प्रखंड के जोराम पंचायत क्षेत्र में जंगली हाथियों का आंतक जारी है. हाथियों के उत्पात से लोग दहशत में हैं. बीती रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने सात घरों को ध्वस्त कर दिया. साथ घर में रखे सामान भी बरबाद कर दिये.

जिनकों के घरों को ध्वस्त किया गया उसमें जोसेफ एक्का, सोमरा बुढ़, प्रफुल बा, रायमन, बिराज लकड़ा, थोपर सोरेंग, केश्वर के घर शामिल हैं. हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कुम्हारटोली के निकट राउरकेलासिमडेगा मुख्य पथ जाम कर दिया. ग्रामीण हाथियों से निजात दिलाने एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे.

जाम लगभग दो घंटे तक रहा. बीडीओ हरि उरांव, थाना प्रभारी वृजलाल राम जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम हटाया. ग्रामीणों को केरोसिन पटाखे भी दिये गये.

Next Article

Exit mobile version