Jharkhand news: सिमडेगा जिला अंतर्गत लचरागढ़ के प्रिंस चौक में अजीब घटना घटी. लचरागढ़ के कुणाल नामक व्यक्ति के घर के अंदर 6 दिन की बच्ची सीढ़ी से दादी के हाथ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. अभी उसका इलाज रांची के चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा है. बच्ची आईसीयू में है. लेकिन, लोग इसे साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी सिलसिले में समाजसेवी तारामनी साहू के नेतृत्व में रैली निकाल कर आरोपी को सजा देने की मांग की है.
समाजसेवी तारामनी साहू के नेतृत्व में लचरागढ़ में महिलाओं ने एक जुलूस निकाला. इसके माध्यम से बच्ची की हत्या के नियत से गिराने का आराेप लगाकर कार्रवाई की मांग की गयी. रैली में शामिल महिलाएं भ्रूण हत्या बंद करो, महिला अत्याचार बंद करो की नारेबाजी कर रहे थे. लचरागढ़ में यह चर्चा है कि बच्ची को जान-बूझकर मारने की नियत से उसे छत से उसकी दादी द्वारा गिरा दिया गया है. चर्चा यह भी है कि बेटी जन्म होने पर उसकी दादी नाराज थी.
Also Read: Jharkhand news: गुमला में दुष्कर्म के 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा, 10-10 हजार रुपये का लगा जुर्माना
कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत ने कहा कि पूरे मामले को लेकर कोलेबिरा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के आधार पर भी यह प्रतीत होता है कि पैर फिसलने के कारण घटना घटित हुई. कहा कि कुणाल और उसकी पत्नी से भी पूछताछ की गई है़ पति-पत्नी दोनों ने बच्ची को छत से फेंकने वाली बात को गलत बताया है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बच्ची के माता-पिता के बयान के आधार पर घटना पैर फिसलने के कारण हुई है.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.