सरस्वती शिशु मंदिर में खेलकूद का आयोजन

ठेठईटांगर (सिमडेगा) : केश्वर सेनापति मंजदेव सरस्वती शिशु मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बसंत प्रधान ने किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजा कर कुर्ता, विनाश काले विपरीत बुद्धि, मेहनती राजू नामक लघु नाटिका प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 3:27 AM

ठेठईटांगर (सिमडेगा) : केश्वर सेनापति मंजदेव सरस्वती शिशु मंदिर में स्थापना दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बसंत प्रधान ने किया.

इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राजा कर कुर्ता, विनाश काले विपरीत बुद्धि, मेहनती राजू नामक लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सौ मीटर रेस कक्षा दो में सुहावन कुल्लू, अनुराग सोरेंग, सुमन प्रधान, कक्षा तीन में सुमित केरेकट्टा, मनीष सिंह, अभिषेक एक्का, बिस्कुट रेस में अंकित लकड़ा, मेनसोन बा, दिवाकर सिंह, बत्तख रेस में अंकित लकड़ा, चिराग बा,एमानुएल होरो, बम बलास्ट में निशांत सुष्मिता, ममता को क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रामलखन सिंह, रामेश्वर सिंह, दशराथ सिंह, रामप्रताप प्रधान, शालिनी लकड़ा, सुषमा समद, दिनेश बेसरा, ललित बाधवार, जयंती कुमारी के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय कार्य किया.

Next Article

Exit mobile version