पुत्र ने पिता की हत्या की
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के मामाभगिना गंझूटोली में पुत्र ने लाठी से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गंझूटोली निवासी सुगढ़ तिड़ू (40) एवं उसका पुत्र सलीम तिड़ू अपने घर में थे. दोनो घर में ही बैठ कर शराब पी. रात्रि लगभग 11 बजे दोनो के बीच किसी बात […]
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा थाना क्षेत्र के मामाभगिना गंझूटोली में पुत्र ने लाठी से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक गंझूटोली निवासी सुगढ़ तिड़ू (40) एवं उसका पुत्र सलीम तिड़ू अपने घर में थे.
दोनो घर में ही बैठ कर शराब पी. रात्रि लगभग 11 बजे दोनो के बीच किसी बात को लेकर दोनो में कहा सुनी हुई. आवेश में आ कर सलीम तिड़ू ने लाठी से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी. सुबह में पूर्व मुखिया कल्याण गुड़िया ने दूरभाष पर थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी मनोहर कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी पुत्र सलीम तिड़ू को गिरफ्तार कर लिया.