सिमडेगा : सिमडेगा/बानो/कोलेबिरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. तृतीय चरण में लगभग 62 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान आरंभ कर दिया गया था. मतदान की सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर ली गयी थी. तृतीय चरण में कोलेबिरा व बानो प्रखंड में मतदान हुआ.
मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. मतदान के लिए सुबह से ही ग्रामीणों को कतारबद्ध होते देखा गया. जैसे-जैसे धूप चढ़ता गया, मतदान के प्रतिशत में वृद्धि होती गयी. सभी बूथों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे.