पीएलएफआइ ने की तीन की हत्या
* अपराध कोलेबिरा में दो को गोली मारी, ठेठईटांगर में एक का गला रेताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है […]
* अपराध कोलेबिरा में दो को गोली मारी, ठेठईटांगर में एक का गला रेता
* कोलेबिरा में सुनील केरकेट्टा (40, छपरा टोली शाहपुर) और
* रकीम खान ( 45, शाहपुर बोंबो टोली) की गोली मार कर हत्या की
* ठेठईटांगर में संतोष केरकेट्टा (25, दुमकी गिरजा टोली) का गला रेता
कोलेबिरा :सिमडेगा जिले के कोलेबिरा व ठेठईटांगर में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्यों ने तीन लोगों को मार डाला. पहली घटना कोलेबिरा स्थित नवाटोली व कोंडेकेरा के बीच देव नदी के पास रविवार सुबह 9.10 बजे की है. सुनील केरकेट्टा व रकीम खान बाइक से कोलेबिरा बाजार से आ रहे थे. उग्रवादियों ने दोनों को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सुनील केरकेट्टा साफ छवि का व्यक्ति था.
इससे पहले ठेठईटांगर क्षेत्र की है. उग्रवादियों ने शनिवार की रात संतोष केरकेट्टा की गला रेत कर हत्या कर दी. संतोष अपने घर के बाहर में खड़ा था. 15- 20 की संख्या में उग्रवादी संतोष के घर के पास आये. संतोष को घर से थोड़ी दूरी पर ले जा कर मार डाला.
ग्रामीणों ने शवों को देर शाम उठाने दिया : कोलेबिरा में घटना के बाद पुलिस शवों को उठाने गयी, तो ग्रामीणों ने भारी विरोध किया. शवों को उठाने नहीं दिया. एसपी असीम विक्रांत मिंज घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
जयधर गोप ने ली जिम्मेवारी
कोलेबिरा में दो लोगों की हत्या की जिम्मेवारी पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर जयधर गोप ने ली है. कहा कि घटना को बारूद गोप के दस्ते ने अंजाम दिया है. मारे गयेदो व्यक्ति चोरी करते थे. संगठन को बदनाम कर रहे थे. संगठन के विरुद्ध लोगों को भड़का रहे थे.