ट्रेन से कट कर सिमडेगा निवासी की रांची में मौत
जलडेगा (सिमडेगा) : प्रखंड के टाटी निवासी एक व्यक्ति की मौत रांची रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कट जाने के कारण हो गयी. घटना से क्षेत्र के लोगों में शोक है. घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाटी निवासी पीडीएस दूकानदार राजनारायण प्रसाद साहू ट्रेन से अपने पैत्रिक निवास स्थान आरा […]
जलडेगा (सिमडेगा) : प्रखंड के टाटी निवासी एक व्यक्ति की मौत रांची रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कट जाने के कारण हो गयी. घटना से क्षेत्र के लोगों में शोक है.
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टाटी निवासी पीडीएस दूकानदार राजनारायण प्रसाद साहू ट्रेन से अपने पैत्रिक निवास स्थान आरा (बिहार) जा रहे थे. इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के समय राजनारायण प्रसाद साहू का पैर फिसल गया.
वे ट्रेन के नीचे आ गये. ट्रेन की चपेट में आने के कारण उनकी मौत हो गयी. जलडेगा प्रखंड पीडीएस दूकानदार संघ ने राजनारायण प्रसाद साहू के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से कृष्णा नाग, पन्नालाल साहू आदि शामिल हैं. इधर सुबाश साहू ने भी घटना पर दुख प्रकट किया है.