बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता बरतें

सिमडेगा : समारहणालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रजनन, मातृत्व एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीसी गोसाई उरांव व विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज एवं प्रशिक्षु आइएएस संदीप कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में कोलंबिया ग्लोबल यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2013 5:04 AM

सिमडेगा : समारहणालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रजनन, मातृत्व एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य (आरएमएनसीएच) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीसी गोसाई उरांव व विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज एवं प्रशिक्षु आइएएस संदीप कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में कोलंबिया ग्लोबल यूनिवर्सिटी के राज्य समन्वयक डॉ सपना एवं यूएसएडी के डॉ संदीप कुमार उपस्थित थे.

प्रशिक्षकों ने आरएमएनसीएच कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. प्रशिक्षकों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में राज्य के 11 जिलों में चलाने का निर्णय लिया गया. जिसमें सिमडेगा जिला को भी शामिल किया गया है. कार्यक्रम के तहत एनआरएचएम कार्यक्रम, परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और भी प्रभावी बनाना है.

कार्यक्रम में उपस्थित डीडीसी गोसाई उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि आरएमएनसीएच कार्यक्रम को धरातल पर उतारें. सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है. जिसे शत-प्रतिशत सफल बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज ने कहा कि कार्यक्रम के तहत टीकाकरण, परिवार नियोजन, नवजात शिशुओं व गर्भवती माताओं के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम को और भी बल मिलेगा.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरला, कल्याण सुंदर चौधरी, अर्पण तिर्की के अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version