ओम अध्यक्ष व सचिव बने ज्योति

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का गठन सिमडेगा : ठेठइटांगर में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड समिति का गठन किया गया. इसमें ओम प्रसाद को अध्यक्ष, ख्रिस्तोचित भेंगरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 7:21 AM
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का गठन
सिमडेगा : ठेठइटांगर में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में प्रखंड समिति का गठन किया गया. इसमें ओम प्रसाद को अध्यक्ष, ख्रिस्तोचित भेंगरा, पबेरूस टोप्पो, प्रफुला एक्का, कुदुला केरकेट्टा, अमृत प्रधान, विजय सोरेंग को उपाध्यक्ष, ज्योति सोरेंग को सचिव, बोधन बड़ाइक, अनिल केरकेट्टा, जेनेविभा को सह सचिव, संजय चौरसिया को कोषाध्यक्ष, सुबोध एक्का को उप कोषाध्यक्ष, पौलुस आइंद, जोरेंतुस सोरेंग, अरविंद सोरेंग, ज्ञान कंडूलना, जितेंद्र प्रसाद को संगठन सचिव, सुमन मिंज, सरोज तिर्की व जेम्स सोरेंग को प्रवक्ता बनाया गया.
इसके अलावा एडवन बा, रामचरण महतो, हेलेन कंडूलना, एडलिन कुजूर, दसरथ प्रधान, अनलासिया सोरेंग, रेशमा बा, क्लारा कंडूलना, उषा प्रमिला आइंद, प्रमोद बा, सुशीला बा व सुमन डांग को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. बैठक में जिला समिति अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, मो अली इमाम, दुखु नायक, मो साजिद, नौशाद परवेज के अलावा काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version